Sports News : भारतीय टीम के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में शतक जड़ा है यह उनका ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहला शतक है। इस शतक के साथ उन्होंने कही रिकॉर्ड भी नाम किए। भारतीय टीम की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने यह शतक छक्के के साथ पूरा किया। यशस्वी का टेस्ट क्रिकेट में यह चौथा शतक है। पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन (24 नवंबर) को यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ने के तुरंत बाद ही अपने आईकॉनिक स्टाइल में जश्न मनाया। उन्होंने हेलमेट उतारा और हाथ ऊपर कर दिए। यह देख भारतीय टीम का ड्रेसिंग रूम भी गदगद हो गया। यशस्वी का यह शतक 205 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से आया। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपने पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में एक संयमित शतक के साथ अपनी योग्यता साबित की. 22 साल के जायसवाल के शतक जड़ने के बाद केएल राहुल (77) तुरंत आउट हो गए, लेकिन इन दोनों ने भी एक खास पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बनाया। वहीं जायसवाल के इस शतक से 8 कीर्तिमान भी बने।