जगदलपुर। CG NEWS : संपूर्ण विश्व में 19 से 25 नवंबर के बीच ” विश्व धरोहर सप्ताह” मनाया जा रहा है l अपने विरासत व संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाता है। ताकि लोगों में इस विषय के बारे में गहरी समझ विकसित हो। इस बार विश्व धरोहर सप्ताह कार्यक्रमों का थीम ‘विविधता की खोज करें और अनुभव करें’ है। इसी उपलक्ष्य में शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर जगदलपुर के इतिहास विभाग के द्वारा एम. ए के विद्यार्थियों को बस्तर की ऐतिहासिक धरोहर से अवगत करवाने हेतु लोहंडीगुड़ा विकासखंड में स्थित प्राचीन विष्णु मंदिर, नारायणपाल एवं शिव मंदिर, छिंदगांव का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। भ्रमण दल का नेतृत्व कर रहे। अतिथि व्याख्याता डॉ. भेनु एवं डॉ. विष्णु सिंह ने बताया कि इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य न केवल बस्तर की धरोहर को दिखाना था , अपितु साथ में पाठ्यक्रमानुसार स्मारकों और पर्यटन के मध्य संबंध से जुड़े तत्वों का प्रायोगिक ज्ञान भी प्रदान करना था । ये दोनों ऐतिहासिक स्मारक दो अलग सरकारी संस्थाओं यानि एक राज्य द्वारा और दूसरा केंद्र द्वारा संरक्षित स्मारक है तथा एक ही राजवंश के होते हुए भी विभिन्न काल, विभिन्न स्थापत्य शैली एवं धर्म के अनुपम कलाकृति है। विद्यार्थियों के लिए यह उत्तम उदाहरण है जिससे कि बस्तर के प्राचीन ऐतिहासिक महत्व की बारीकियों को आसानी से समझ सके। यह शैक्षणिक भ्रमण विभागाध्यक्ष डॉ. सुकृता तिर्की के निर्देशन में आयोजित किया गया। विद्यार्थियों में ओमप्रकाश, जयनारायण, ज्योति, खुशबू, महुया भ्रमण दल में शामिल थे।