बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार शाम को दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वे आज रात 10:30 बजे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी के अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग तय कर लिया गया है। महाराष्ट्र विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है। अगर इस समय सीमा तक सरकार नहीं बनती है, तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना पड़ेगा।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन झेलना पड़ा है। प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने इस्तीफे की पेशकश की। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 16 सीटें मिलीं, जो पिछले चुनाव की तुलना में 28 सीटें कम हैं। इस बार कांग्रेस का वोट शेयर 16.1% से घटकर 12.42% रह गया। हालांकि, पार्टी नेतृत्व ने उन्हें फिलहाल पद पर बने रहने का निर्देश दिया है। सकोली सीट पर पटोले मात्र 208 वोटों के मामूली अंतर से जीते हैं।
विधानसभा चुनाव का आंकड़ा
बता दें कि 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के हालिया चुनाव में पिछले चुनाव से 4 फीसदी कम 65.11% वोटिंग हुई थी। महायुति ने 230 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, विपक्षी गठबंधन MVA को सिर्फ 46 सीटें मिलीं।