रायपुर। सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (सी-डैक) मुंबई ने छत्तीसगढ़ के सरकारी अधिकारियों के लिए सोमवार को रायपुर में “डिजिटल गवर्नेंस और उभरती प्रौद्योगिकियों” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया | कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि निहारिका बारिक आईएएस, प्रमुख सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, विकास आयुक्त, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी श्री प्रभात मलिक, आईएएस, चिप्स के सीईओ, श्री आनंद महलवार, कुलपति आईएसबीएम विश्वविद्यालय और श्री कुमार विश्वरंजन, सीओओ चिप्स, सुश्री सातोविशा समाजदार आईएफएस भी सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
सुश्री निहारिका बारिक ने अपने मुख्य भाषण में सी-डैक के साथ अपने पिछले अनुभव के बारे में बात की। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि कार्यशाला से छत्तीसगढ़ के सरकारी अधिकारियों को डिजिटल गवर्नेंस डोमेन में विभिन्न उत्पादों और इसके उपयोग को समझने में लाभ होगा| श्री प्रभात मलिक ने अपने संबोधन में राज्य सरकार के नोडल आईटी सेल के रूप में चिप्स द्वारा किये गये कार्यों का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि कार्यशाला, सी-डैक और विभागों दोनों के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी होनी चाहिए। सी-डैक को विभागों की आवश्यकताओं को समझना चाहिए और संभावित सी-डैक समाधान सुझाना चाहिए।
डॉ आनंद महलवार ने अपने विशाल अनुभव के आधार पर स्वास्थ्य क्षेत्र में डेटा सिंक्रनाइज़ेशन और सुरक्षा पर बात की| कार्यशाला के भाग के रूप में, सी-डैक मुंबई के वक्ताओं ने ब्लॉकचेन, एक्सेसिबिलिटी – मानक आईएस 17802, सत्य – वेबसाइट एक्सेसिबिलिटी परीक्षण उपकरण, ई-प्रमाम – सिंगल साइन ऑन, ई-सम्मति – उपयोगकर्ता जैसे विभिन्न तकनीकी डोमेन में विभिन्न उत्पादों और सेवाओं को कवर किया। सहमति प्रबंधन प्रणाली, एनोनशील्ड- डेटा अनामीकरण, आधार इकोसिस्टम और सी-डैक का आधार डेटा वॉल्ट, रिवाइवल – एक बिजनेस निरंतरता समाधान इत्यादि। कार्यशाला बेहद सफल रही जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों के 125 से अधिक अधिकारियों ने भाग लिया। यह एक बहुत ही इंटरैक्टिव और आकर्षक कार्यशाला थी जिसने उभरती प्रौद्योगिकियों और डिजिटल प्रशासन के क्षेत्र में सी-डैक मुंबई द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रदान की।
उक्त जानकारी शशि कुमार खुंटिया ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी।