UP/झांसी। Pandit Dhirendra Krishna Shastri : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर यूपी के झांसी में उनकी सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के दौरान मोबाइल फेंके जाने की खबरें सामने आई थीं। वैम अब इस मामले में धीरेंद्र शास्त्री जी ने कहा कि यह कोई हमला नहीं था। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि गलत अफवाहें फैलाना ठीक नहीं है।
बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री जी ने वीडियो जारी कर बताया कि उन पर किसी प्रकार का हमला नहीं हुआ है, किसी से भक्त के द्वारा फूल फेंकने के साथ मोबाइल जाकर के चेहरे पर लगा था, भक्त को उसका मोबाइल वापिस दे दिया गया है।
बढ़ा दी गई सुरक्षा
घटना के बाद, शास्त्री जी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई चिंता व्यक्त नहीं की। पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें यात्रा का समापन 29 नवंबर को ओरछा में होने वाला है, और इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।