Rajya Sabha elections : भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए भी अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के मुताबिक राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए 20 दिसंबर को मतदान होगा. वहीं चुनाव के नतीजे भी इसी दिन घोषित किए जाएंगे।
कब जारी होंगे राज्यसभा चुनाव के नतीजे
बता दें कि चुनाव आयोग ने राज्यसभा की 6 सीटों पर 20 दिसंबर को मतदान कराने का ऐलान किया है. जबकि चुनावी नतीजे भी इसी दिन यानी 20 दिसंबर को ही जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 साल का होता है, लेकिन लोकसभा के सदस्यों का कार्यकार पांच वर्ष का होता है. संसद के उच्च सदन राज्यसभा को कभी भंग नहीं किया जाता लेकिन लोकसभा को भंग किया जा सकता है.