सक्ति जिला के अंतर्गत जनपद पंचायत मालखरौदा का चर्चित ग्राम पंचायत बुंदेली वइसे तो 05 साल होने को है मात्र साल भर ही इस ग्राम पंचायत में विकास हुवे है बाकी समय सब शिकायत के भेट चढ़ गया ,,बड़ी ही मुश्किल से लगभग 4 माह पूर्व सरपंच को वित्तीय प्रभार मिला है जहां उसके द्वारा पूर्व में हुवे विकास कार्यो की राशि आहरण करना है।मगर वर्तमान सचिव द्वारा विवादित पंचायत है कह कर पुराने कार्यो की राशि नही निकाली जा रही बल्कि वह विवाद में नही पड़ते हुवे ग्राम पंचायत बुंदेली से अपने को हटाने की मांग भी सीईओ मालखरौदा से कर चुका है वही उसके जगह पुराने सचिव अवध राम को वहां पदस्थापित करने की मांग की जा रही है मगर समाचार लिखे जाने तक उसे प्रभार नही दिया गया है।
ताज्जुब की बात तो यह है कि जिला पंचायत से 02 बार स्मरण पत्र जारी होने के बाद भी अवध राम सचिव को पदस्थ नही किया गया है। अंत मे थक हार कर सरपंच ने 2 दिन के अंदर प्रभार नही दिलाने पर अनशन की चेतावनी जिला कलेक्टर सक्ति, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मालखरौदा, तहसीलदार मालखरौदा, सीईओ मालखरौदा, थाना ,,मालखरौदा चौकी,अड़भार,विधायक रामकुमार यादव चंद्रपुर, सरपंच संघ अध्यक्ष मालखरौदा, सहित सम्बंधित विभाग को प्रेषित किया गया है।यहां मीडिया में जन चर्चा का विषय यह बना हुआ है कि क्या एक गरीब आदिवासी महिला सरपंच को न्याय मिलेगा की यह भी अन्य मामलों की तरह दब जावेगा,,,क्या अधिकारी कोई ठोस कार्यवाही कर पावेगे या नेताओ की कठपुतली की तरहकाम करेंगे ए तो समाचार चलने के बाद ही पता चलेगा