CG NEWS : सीएसईबी कॉलोनी क्षेत्र में साईं कृपा स्पेयर पार्ट्स के नाम से दुकान का संचालन करने वाली मंजू सिंह को 40 हजार रुपए की चपत लगी है। खुद को गोपाल गोयल बताने वाले व्यक्ति ने रात्रि को पहुंचकर महिला को झांसे में लिया और फिर इनवर्टर बैटरी लेकर चला गया। उसके द्वारा मंजू को 40 हजार का चेक गोपाल यादव के नाम से दिया गया। जब चेक को कैश करने की बारी आई तो उसने रंग ढंग दिखाने शुरू कर दिए। मंजू सिंह ने पुलिस थाना के साथ एसपी से मामले की शिकायत की है। पीड़िता चाहती है कि फर्जी काम करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जाए।