जशपुर। CG NEWS : जिले के कुनकुरी तहसील के टोंगरीटोली स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील में ज़हरीला पदार्थ मिलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना से एक छात्रा की हालत गंभीर हो गई थी। प्रशासन और पुलिस हरकत में है। क्या है पूरा मामला? देखते हैं हमारी ये खास रिपोर्ट।”
सोमवार, 25 नवंबर को सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद पांचवीं कक्षा की छात्रा दिव्या यादव की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसके गले में जलन, सिरदर्द और पेट दर्द की शिकायत थी। परिजनों ने स्कूल की रसोइया पर ज़हर देने का आरोप लगाया। बताया जा रहा है कि यह घटना जमीन विवाद का परिणाम हो सकती है।
घटना की सूचना मिलते ही नारायणपुर थाना प्रभारी सतीश सोनवानी अपनी टीम के साथ स्कूल पहुंचे। साथ ही कुनकुरी के बीईओ सी. आर. भगत भी जांच टीम के साथ मौजूद थे। स्कूल के प्रधानाध्यापक और रसोइया से पूछताछ की जा रही है। वहीं छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है और अब वह खतरे से बाहर है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट ने अस्पताल पहुंचकर दिव्या का बयान भी दर्ज किया है।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि रसोइया और छात्रा के पिता के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। ऐसे में पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। इस मामले में क्या निष्कर्ष निकलता है, यह देखना होगा। फिलहाल, मिड डे मील का सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहिए ग्रैंड न्यूज के साथ।