Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार रात एक व्यक्ति की मौत हो गई। युवक सीजन की सबसे सर्द रात 10.7 डिग्री पारे में शनि मंदिर के सामने में सो रहा था। लोगों का कहना है कि ठंड की वजह से उसकी मौत हुई है। पूरी बॉडी अकड़ी हुई थी। रात का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुआ है, जिसमें ठंड से कांप रहा युवक पहले बिना कुछ लिए लेटता है। कुछ देर बाद प्लास्टिक ओड़कर सोता है, इसके बाद फिर नहीं उठता है। वही बुजुर्ग टीवी की बीमारी से भी पीड़ित था। फिलहाल पुलिस द्वारा शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद समाजसेवी और परिचितों द्वारा अंतिम संस्कार करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाबू पिता छत्रपाल धुर्वे उम्र 55 वर्ष निवासी चुन्नी ढाना बुजुर्ग लंबे समय से हमाली का काम करता था और शनि मंदिर के सामने ही रोज रात में सोता था। वही गंज क्षेत्र के लोगों ने बताया है कि बाबू शराब पीने का भी आदि था जो कल रात में भी वहां ठंड में ठिठुरता हुआ बैठा हुआ था। बुधवार सुबह जब वह उठा नहीं तो आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गंज पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बुजुर्ग के शव का पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया।
मृतक के परिचितों ने जानकारी देते हुए बताया है कि बाबू धुर्वे काफी लंबे समय हमाली का काम करता था और पूर्व में चुन्नी ढाना में अपनी पत्नी के साथ रहता था 2016-17 में उसकी पत्नी की मौत हो गई थी। जिसके बाद उसने घर बेच दिया था और वहां गंज क्षेत्र में ही रात में रोजाना सोया करता था। वहीं मृतक का बैतूल में कोई परिजन नहीं है। फिलहाल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद समाजसेवी और मृतक के परिचितों ने उसका अंतिम संस्कार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।