MP NEWS : निवाड़ी जाति भेदभाव, छुआछूत का फर्क मिटाने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की 9 दिवसीय पदयात्रा निवाड़ी जिले के घूघसी में पहुंची। जहां मां शारदा महाविद्यालय में रात्रि विश्राम हुआ। इस पदयात्रा में संतों और बुंदेली कलाकारों ने सांस्कृतिक मंच से अपनी प्रस्तुति दी। इस पदयात्रा में 15 रथ तैयार किए गए हैं जिनमें गौरथ, महापुरूषों के रथ, बागेश्वर बालाजी का रथ, बागेश्वर धाम का संकल्प रथ शामिल है और आज सुबह घूघसी से पदयात्रा अपने अगले पड़ाव यानी निवाड़ी के लिए शुरू की गई एवं राष्ट्रध्वज व भगवां ध्वज फहराकर पद यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को भोजन,पानी की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है सर्दी का मौसम देखते हुए प्रशासन ने अलाव की भी व्यवस्था बनाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायको ने भजनों के माध्यम से शानदार प्रस्तुति दी। इस दौरान पुलिस प्रशासन बहुत ही शक्त दिखाई दे रहा है इस यात्रा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी और इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर भी चार स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। मध्य में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कुछ संत होंगे। इसके बाद उनकी वाई श्रेणी के सुरक्षाकर्मी, तीसरे घेरे में पुलिस की रस्सा पार्टी और चौथे घेरे में बागेश्वर धाम के सेवादारों की एक रस्सा पार्टी चलेगी। आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर की लोकप्रियता भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अनेक देशों तक पहुंच चुकी है। उनकी इस यात्रा में किसी प्रकार का विघ्र उत्पन्न न हो इसलिए मप्र सरकार और उप्र सरकार की ओर से सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।