Grand News : एंड्योर एयर सिस्टम नाम की कंपनी ने भारतीय सेना के लिए खास लॉजिस्टिक ड्रोन सबल 20 (Sabal 20) लॉजिस्टिक ड्रोन बनाया है। जिसे सेना में शामिल किया जा चुका है। यह ड्रोन भारतीय सेना के पूर्वी थियेटर में काफी ज्यादा मदद करेगा। यह ऐसी जगहों पर सामान पहुंचा सकता है, जहां बड़े वाहन नहीं जा सकते थे। सैनिकों को जाने में ज्यादा दिक्कत होती थी। सबल 20 एक इलेक्ट्रिक अनमैन्ड हेलिकॉप्टर है। इसमें कई तरह की पिच टेक्नोलॉजी है। ताकि यह आराम से 20 किलोग्राम वजन तक के सामान को उठाकर उड़ान भर सकता है। यह अपने वजन का 50 फीसदी वजन लेकर लंबी उड़ान भर सकता है। सबल ड्रोन की डिजाइन चिनूक हेलिकॉप्टर से प्रेरित है।