भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने पहुंची है। इस सीरीज का आगाज टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी के बावजूद काफी शानदार तरीके से करते हुए पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले को 295 रनों से अपने नाम किया।
read more: SPORTS NEWS : ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट सीएस 3 अंडर 14 गर्ल्स एवं बॉयज का समापन, टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
इंडिया के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह संभाल रहे थे जिनका जीत दिलाने में सबसे अधिक योगदान रहा। अब टीम इंडिया को इस सीरीज का अगला मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान पर खेलना है जो पिंक बॉल से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक 2 दिवसीय प्रैक्टिस मैच 30 नवंबर से कैनबरा के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ खेलना है जो पिंक बॉल से ही खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज ने टीम इंडिया के सभी प्लेयर्स के साथ मुलाकात की जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने ली टीम इंडिया के साथ सेल्फी
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज क्रिकेट को काफी पसंद करते हैं, जिसमें कंगारू टीम जब पिछली बार भारत के दौरे पर आई थी तो उसमें जब दोनों टीमों के बीच अहमदाबाद के मैदान पर मुकाबला खेला गया तो उसके पहले ऑस्ट्रेलियाई पीएम और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे थे। वहीं अब टीम इंडिया के साथ एकबार फिर से ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज ने मुलाकात की है, जिसमें इस दौरान उन्होंने भारतीय प्लेयर्स के साथ बातचीत भी की और उनके साथ सेल्फी भी ली।