मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने मेडिकल क्षेत्र में कई तरह के पदों को भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. एमपीईएसबी भर्ती 2024 अभियान के जरिए कुल 881 पदों को भरा जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को 15,500 से 91,300 रुपये की मंथली सैलरी दी जाएगी. आयोग ने इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.
read more: JANJGIR CHAMPA NEWS:खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन, परिवहन पर की गई कार्यवाही
एमपीईएसबी भर्ती 2024 का उद्देश्य कुल 881 पदों को भरा जाना है. ये भर्तियां नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, ऑपरेशन थिएटर टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट और स्पीच थैरेपिस्ट पदों के लिए हैं
मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट वाले भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा
एमपीईएसबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बायोलॉजी, केमिस्ट्री और फिजिक्स के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो. डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट वाले भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 560 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 310 रुपये का शुल्क लगेगा. भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.