कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की शुक्रवार को दिल्ली में बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीडब्ल्यूसी को संबोधित करते हुए कहा कि हाल में हुए विधानसभा चुनाव परिणामों से निराश होने की जरूरत नहीं हैं।
उन्होंने कहा- ईवीएम ने चुनाव प्रक्रिया को संदिग्ध बना दिया है, चुनाव आयोग को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए। खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कोई भी अंकगणित परिणामों को सही नहीं ठहरा सकता। लोकसभा चुनाव में जिस तरह से महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने प्रदर्शन किया, उस हिसाब से विधानसभा के परिणाम देखकर चुनावी पंडित भी भ्रमित हैं ऐसे में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करवाना निर्वाचन आयोग का संवैधानिक दायित्व है।उन्होंने वायनाड से प्रियंका गांधी और नांदेड़ से रवींद्र चव्हाण के लोकसभा उपचुनाव जीतने पर उन्हें बधाई दी।कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में हुई इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पार्टी के कई अन्य नेता शामिल हुए। कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक में मेरा शुरुआती वक्तव्य — कार्य समिति के सभी सदस्य साथी, आप सभी का स्वागत है।