जगदलपुर।बस्तर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की गुणवत्ता में सुधार के लिए जिलाधीश महोदय द्वारा दिये गए निर्देश के परिपालन में शुक्रवार को cmho डॉ. संजय बसाक ने जिले के सीएचसी केंद्रों में औचक निरीक्षण किया।
read more : Jagdalpur News :मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार के कार्यों पर जनता ने दी बंपर जीत:किरण देव
इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के मीडिया प्रभारी शकील खान ने बताया कि बस्तर जिला मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी संजय बसाक नानगूर ब्लॉक के सीएचसी केंद्र में औचक निरीक्षण करने पहुंचे और उपस्थिति पंजी की जांच से लेकर, OPD,ipd, ayushman कार्ड बनने की संख्या,hrp,जोखिम वाली गर्भवती माताओं और बच्चों की जांच की जानकारी,फार्मेसी द्वारा वितरित की जा रही दवाइयों की गुणवत्ता और एक्सपायरी डेट की जांच cmho द्वारा की गई,मरीजों से शालीनता का व्यवहार और उपलब्ध सभी सेवाओं की जानकारी आम जनता को देने के निर्देश भी दिया गया।इसके उपरांत बीएमओ डॉ, दरियों ,के साथ पीएचसी कुरंदी का भी दौरा किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए।आम साढ़गुड़ में भी दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता की जांच करते हुए स्वयं cmho द्वारा अपने शुगर लेबल की और HB की जांच करवाई गई।सभी कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी आने,और सभी कार्य पूर्ण करते हुए सीएचसी के कार्यालय को समय पर खोलने और कर्मचारियों के सभी लंबित कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के कड़े निर्देश लिपिक को दिए गए।