नर्मदापुरम। MP NEWS : जेल में बंद एक कैदी की जानकारी लेने घर पहुंचे आरआई पर उसे कैदी के भाई और दोस्त ने शराब के नशे में समय चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में आरआई के हाथ में चाकू लगने से मामूली चोटआई है। इटारसी थाने में आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा रही है। आरआई शेखर बाथरे ने बताया कि प्रीतम उर्फ विक्रम मेहरा जेल में बंद है। उसकी सजा 15 नवंबर को पूरी हो चुकी है, लेकिन 25 हजार रुपए जुर्माना नहीं भर पाने के कारण वह सेंट्रल जेल से रिहा नहीं हो पा रहा। सहायता योजना के तहत वे कैदी की जानकारी लेने उसके घर पहुंचे। वहां कैदी का भाई भूरू उर्फ शैतान और उसका दोस्त रामू गाली-गलौज करने लगे। विवाद करते-करते उन्होंने मारपीट शुरू कर दी और चाकू से हमला कर दिया। इटारसी थाने में आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही तहसीलदार भी थाने पहुंच गए थे।