UP NEWS : उत्तर प्रदेश के बलिया में दो पुलिसकर्मियों को एक शख्स से 1 लाख रुपये की वसूली किए जाने के आरोप के बाद निलंबित कर दिया गया है। एसपी विक्रांत वीर ने दो आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की है। एसपी ने बताया कि घटना 25 नवंबर को उस समय सामने आई जब भरौली गांव के निवासी रुदल यादव ने नरही थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। यादव ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल कौशल साहनी और श्रीशीलाल बिंद ने उसे जबरन पुलिस स्टेशन बुलाया, अपने बैरक में ले जाकर उससे 1 लाख रुपये की मांग की और जबरन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए। मिली जानकारी के मुताबिक रुदल यादव ने यह भी बताया कि आरोपियों ने उसे मजबूर किया कि वह अपनी भैंस बेचकर और एक दोस्त से पैसे उधार लेकर उनकी मांग पूरी करें। यादव की शिकायत के बाद इस मामले की जांच सदर सर्कल अधिकारी को सौंपी गई जिसमें दोनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए।