CG CRIME : कोंडागांव जिले अंतर्गत फरसगांव पुलिस ने हाई प्रोफाईल अंतर्राज्जीय गांजा तस्करी की श्रृंखला को ध्वस्त करते हुए बुलेट मोटर साइकल में अवैध मादक पदार्थ 23.68 किलो ग्राम गांजा की तस्करी करते हुए फरसगांव निवासी सुब्रत राय को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें आरोपी सुब्रत राय के खिलाफ छग में गांजा प्रकरण के दो मामले पहले से ही दर्ज है, वही उतर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में भी एक एक मामले दर्ज है, विगत 6 माह से छग पुलिस भी आरोपी की तलाश कर रही थी।
इन्हें भी पढ़ें : Chhattisgarh : गाड़ियों को टोल टैक्स फ्री करने की मांग, बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने घेरा कुरुद टोल प्लाजा
वही आज फरसगांव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए NH 30 ग्राम चिचाड़ी के समीप नाकेबंदी कर गांजे की तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी सुब्रत राय को 8 पैकेट में गांजा की तस्करी करते गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 2 लाख 30 हजार रूपये है। आरोपी के द्वारा गांजा तस्करी करके मिले अवैध धन से खरीदी गई हुण्डई क्रेटा कार को भी पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।