धमतरी। CG NEWS : धमतरी जिले के डुबान संघर्ष समिति युवा बेरोजगार संघ ने धमतरी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया है। बताया जाता है 2019 से डुबान क्षेत्र के चार गांव के लोग रोजगार के लिए मांग करते आ रहे हैं लेकिन अभी तक मांग पूरा नहीं हुआ है। जिससे सभी पीड़ितों ने जिला मुख्यालय ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला है। इस बीच कलेक्टर दफ्तर में मौजूद नहीं तो डिप्टी कलेक्टर ज्ञापन लेने आए लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने सिर्फ कलेक्टर से मिलकर ही ज्ञापन सौंपने की बात कही,जिसके बाद जिला अपर कलेक्टर पहुंचे पर उन्हें भी पीड़ितों द्वारा यही कहा गया कि सिर्फ कलेक्टर से मिलकर ही ज्ञापन को सौंपा जाएगा। आखिरकार प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट बेरीकेट पर ही बैठकर नारे बाजी करते नजर आए। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अपना गुस्सा निकालते हुए कलेक्टर के खिलाफ घमंडी जैसे शब्दों का भी प्रयोग किया गया। बावजूद इनके मांग पूरा नहीं किया जाता है तो सभी फांसी लगाकर आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। बहरहाल प्रदर्शनकारी फिलहाल कलेक्टर से ही मिलकर ज्ञापन सौंपने पर अड़े हुए थे।