आज शनिवार, (30 नवंबर) को पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटों से टकराएगा। लैंडफैल महाबलीपुरम के पास होगा। मौसम विभाग (IMD) ने 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अलर्ट जारी किया है। साइक्लोन लैंडफैल (Cyclone landfall) के दौरान भारी बारिश की संभावना है।
चक्रवात का असर बीते दो दिनों से नजर आने लगा है। तटीय इलाकों में 28 नवंबर से ही बारिश हो रही हैं। तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान का असर पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच ज्यादा रहने का पूर्वानुमान है। इसलिए इन जगहों पर राहत और बचाव पर खास ध्यान दिया जा रहा है। फेंगल चक्रवात का असर आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भी हो सकता है। इन राज्यों ने भी अलर्ट जारी किया है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश की संभावना है।
चक्रवात ने किसानों की कमर तोड़ी
तमिलनाडु में फेंगल चक्रवात ने किसानों की कमर तोड़ दी है। नागपट्टिनम जिले में करीब 800 एकड़ फसल बर्बाद हो चुकी है। (Cyclone Damage to Agriculture in Tamil Nadu) कामेश्वरम, विरुंधमावडी और वल्लपल्लम जैसे इलाके भी चक्रवात की चपेट में आ गए हैं। राज्य के भीतरी हिस्सों में 3 दिसंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।