अभियान के जरिए एम्स में कुल 123 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 दिसंबर 2024 तय की गई है.इन पदों के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमडी/एमएस/डीएनबी या समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए. पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र की बात की जाए तो कैंडिडेट्स अधिकतम आयु 17 दिसंबर 2024 तक 45 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1180 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. वहीं, एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 590 रुपये का शुल्क देना होगा.चयनित उम्मीदवारों को बढ़िया सैलरी दी जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से लेकर 67,700 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा. इसके साथ अन्य भत्ते दिए जाएंगे.अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इस दौरान उन्हें शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र, श्रेणी प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर पहुंचना होगा.