गरियाबंद:साइबर क्राइम के फैलते मकड़जाल में न केवल युवा फंस रहे हैं। बल्कि स्कूली बच्चे भी इसका शिकार हो रहे हैं। साइबर अपराधी विभिन्न तरह का लालच देकर बच्चों को भी अपने जाल में फंसा रहे है। इसी बात को लेकर गरियाबंद के आत्मानंद स्कूल के बच्चों को जागरूक करने और ठगी से बचने के लिए डीएसपी निशा सिन्हा के द्वारा साइबर सुरक्षा सभा’ का आयोजन किया गया।
डीएसपी निशा सिन्हा ने स्कूली छात्राओं को समझाते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अपनी फोटो डालने से बचे। इसके साथ ही अंजान लोगों से दोस्ती करने से भी बचे। पूरी तरह सत्यापन व जनाने के बाद ही किसी से दोस्ती करें। डीसीपी ने बच्चों को सोशल मीडिया के बारे में बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया जो जिंदगी को आसान बनाती है, वो उतनी ही मुसीबत अपने साथ लेकर आती है। अंत में डीएसपी ने बच्चों को गलत गतिविधियों से बचने व अपने अभिभावक और दोस्तों को जागरूक करने की बात कहीं।
स्कूल में लगाया गया कंप्लेन बॉक्स
विद्यार्थी यदि वे किसी व्यक्तिगत या सामाजिक समस्या के जूझ रहे हैं तो अब बिना अपनी पहचान बताए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। खास बात है कि उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि स्कूल में ही वे शिकायत दर्ज करा सकेंगे।डीएसपी निशा सिन्हा ने आत्मानंद स्कूल में आज एक कंप्लेन बॉक्स भी लगवाया साथ ही स्कूली बच्चों से कहा अगर आपको कोई परेशान करता है स्कूल में या स्कूल के बाहर तो भी आप इस बॉक्स में अपनी कंप्लेन लिख कर डालिए और अगर आप अपना नाम नहीं लिखना चाहते तो भी कोई दिक्कत नहीं है सिर्फ आप अपना कंप्लेन लिख का पोस्ट कर सकते है इसके साथ ही डीएसपी निशा सिन्हा ने स्कूली बच्चों को अपना मोबाइल नंबर शेयर करते हुए कहा आप उन्हें किसी भी समय कोई भी परेशानी हो तो बेझिझक होकर काल कर सकते है
मोबाइल नंबर और अनजान ओटीपी से बचने की दी सलाह
इस संवाद कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए जिले के डीएसपी निशा सिन्हा ने बच्चों को साइबर अपराध से बचने की जानकारी दी। अनजान मोबाइल नंबर और ओटीपी मांगने वाले किसी भी व्यक्ति को ओटीपी ना शेयर करें। छात्र-छात्राओं को मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से हो रही ठगी के बारे में बताया। उन्हें किसी भी तरह के अनजाने फोन कॉल के बहकावे में आकर व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करने को कहा।
इसके साथ ही स्कूली बच्चों को नए कानून शासन की व्यवस्थाएं पुलिस कार्य की कार्य पद्धति सुरक्षा और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई साइबर क्राइम सहित अनेक बिंदुओं पर जानकारी दी गई।
इसके साथ ही साइबर अपराध और साइबर ठगी जैसी घटनाओं के होने पर पुलिस हेल्पलाइन और साइबर हेल्पलाइन के बारे में भी जागरूक किया गया है जिससे आने वाली युवा पीढ़ी साइबर अपराध से बच सके। इस मौके पर बच्चों ने साइबर फ्रॉड से बचाव और ट्रैफिक नियमों के पालन के बारे में भी बताया गया । इस पहल को बच्चों ने भी भारी उत्साह के साथ स्वीकार किया और अंत में आयोजित इस कार्यक्रम में डीएसपी निशा सिन्हा का कहना है कि आज के बच्चे कल के समाज के निर्माणकर्ता होंगे और इस पहल से बच्चों को समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूलों के बच्चों के साथ आत्मानंद स्कूल स्टाफ के साथ पुलिस के बड़ी संख्या में अधिकारी भी उपस्थित रहे।