दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान एक शख्स ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर लिक्विड फेंकने की कोशिश की। बाद में उस शख्स को उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ लिया।
read more: Supreme Court On Delhi Air Pollution: दिल्ली में खतरनाक लेवल पर प्रदूषण, सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा -12वीं तक स्कूल बंद करो,स्टेज 4 के प्रतिबंध हमसे पूछे बिना मत हटाना
आम आदमी पार्टी ने घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने कहा- दिल्ली में कानून व्यवस्था बरकरार रखने में नाकाम बीजेपी बौखलाई हुई है। कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने पर अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी ने हमला करवाया। इससे गृह मंत्री अमित शाह की नाकामी जग जाहिर हुई है।अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, “बीजेपी नेता सभी राज्यों में रैलियां निकालते हैं, उन पर कभी हमला नहीं होता। अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमले हो रहे हैं। नांगलोई और छतरपुर में उन पर हमला हुआ। दिल्ली में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और केंद्र सरकार और गृह मंत्री कुछ नहीं कर रहे हैं।”
https://x.com/ANI/status/1862835823563194751