मध्यप्रदेश। Viral video of fight : पिछोर के भौंती थाना क्षेत्र के दुल्हई गांव में जाटव और लोधी परिवार के बीच घर के बाहर की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। दोनों पक्ष बिना सीमांकन कराये दोनों घरों के बीच जमीन के एक टुकड़ों को अपना बताते आ रहे थे। बताया गया हैं कि लोधी पक्ष की ओर से राधा लोधी, कोमल लोधी और सतीश लोधी शुक्रवार की दोपहर उसी विवादित जमीन पर चारा एकत्रित कर रहे थे। तभी जाटव परिवार की ओर से लाखन जाटव पुत्र रामकिशन जाटव और उसकी मां रेखा जाटव ने जमीन नाम कराने के बाद चारा रखने की बात कह दी थी।
इन्हें भी पढ़ें : CG VIDEO : मोबाइल दूकान से दो मंहगे मोबाइल चोरी कर युवतियां फरार, CCTV में कैद हुई वारदात
इसी बात से दोनों पक्षों के बीच पहले मुंह बाद हुआ। बाद में दोनों परिवारों के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। फिर एकाएक दोनों पक्षों में लाठियां चलना शुरू हो गईं थी भौंती थाना पुलिस ने लाखन सिंह जाटव की शिकायत पर सतीश लोधी, अजय लोधी, कामशरण लोधी, धर्मेंद्र लोधी, राधा लोधी और कोमल लोधी के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। वहीँ अजय लोधी की शिकायत पर रामकिशन जाटव, लक्ष्मण जाटव, शंकर जाटव, मोहर सिंह और संपत जाटव के खिलाफ क्रोस केस दर्ज किया हैं।
देखें वायरल वीडियो –