बिलासपुर | CG Accident Video : भारतीय नगर में तेज रफ्तार चारपहिया ने एक स्कूली छात्र को जो की स्कूटी में सवार था उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे युवक काफी दूर तक जा गिरा।
बता दें कि भारतीय नगर के तैय्यब मस्जिद के पास तेज रफ्तार काले रंग की चारपहिया गाड़ी की टक्कर ने स्कूटी सवार छात्र को ठोकर मार दी है. छात्र बुरी तरह घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर यह घटना हुई वहां पर लोग कई साल से ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले भी यहां कई बार हादसे हो चुके हैं। वायरल वीडियो गुरुवार 26 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे का है। भारतीय नगर निवासी कृष्णा मिश्रा इस हादसे का शिकार हुआ। वह घर से अपनी स्कूटी से निकला। तैय्यब मस्जिद के पास गली से बाहर सड़क पर आया। इधर से काले रंग की तेज रफ्तार चारपहिया गाड़ी चौक की ओर जा रही थी। सड़क किनारे एक दूसरी गाड़ी खड़ी थी, जिस कारण कृष्णा मिश्रा को रोड से निकल रही चारपहिया नजर नहीं आई और वह इससे टकरा गया।
एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि स्कूटी सवार टकराने के बाद करीब 70 मीटर सड़क पर घिसटते गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। । छात्र की रीढ़ व सिर पर चोट लगी है। पीठ, हाथ और पैर छिल गए हैं। उसकी स्कूटी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.