भोपाल। Madhya Pradesh : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी विदेश यात्रा से लौटते ही समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश में खाद के वितरण की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक याने खाद उपलब्ध हैं। जिन स्थानों से वितरण संबंधी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। वितरण केन्द्रों की संख्या बढ़ाना आवश्यक हो, उन स्थानों पर अविलंब ऐसे प्रबंध किए जाएं। बैठक में सीएम के साथ कृषि विभाग और अन्य विभागों के सधिकारी शमिल रहे |