सुकमा। Pradhan Mantri Awas Yojana : कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में जिला सीईओ नम्रता जैन ने शनिवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायतों में किए जा रहे निर्माण कार्यों की प्रगति और पूर्णता पर विस्तार से चर्चा किया गया।
समीक्षा बैठक में जिला सीईओ जैन ने कहा कि अपूर्ण आवासों को हितग्राही और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से शीघ्र पूर्ण करें और पूर्ण हो चुके आवासों में पूर्णता प्रमाण पत्र तत्काल लगायें। आत्मसमर्पित माओवादियो और माओवाद पीड़ित परिवारों का सर्वे कर उनकी सूची बनायें। उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्राथमिकता से उनका प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया जाएगा।
जिन हितग्राहियों को योजना का द्वितीय किश्त प्रदान किया जा चुका है उनको आवास जल्द ही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आवास स्पेशल प्रोजेक्ट के तहत सर्वे कार्य सोमवार तक पूर्ण करने, वित्तीय वर्ष 2024-25 के शेष आवासों का स्वीकृति शत-प्रतिशत करने एवं वित्तीय वर्ष 16-17 से 23-24 तक के अपूर्ण आवासों को 31 दिसंबर के पूर्व प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया। समीक्षा बैठक में सभी जनपद सीईओ, ब्लॉक कोर्डिनेटर, आवास मित्र, सचिव तथा जिला पंचायत के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।