गरियाबंद पुलिस अधीक्षक आज अपने टीम के साथ गरियाबंद जिला अंतर्गत स्थित नशा मुक्ति केंद्र मे औचक निरीक्षण कर गए नशा मुक्ति केंद्र में नशे से ग्रसित लोगों से मिलकर उनके हाल-चाल जाने पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी लोगों को सुबह शाम व्यायाम, योग,प्राणायाम के साथ संतुलित एवं पौष्टिक आहार लेने को कहा। सभी को समझाइए देते हुए कहा कि नशा एक जाल है इसमें जो व्यक्ति फस गया उसका निकलना बहुत मुश्किल है शासन का योजना नशा मुक्ति केंद्र एक अच्छा नशे से निकलने के लिए एक प्रयास है जिसमें आप लोग नशे से दूर रहकर अपने शारीरिक एवं पारिवारिक जीवन को अच्छा और बेहतर बना सकते हैं नशे से खुद का जीवन तबाह होता ही है साथ ही परिवार में भी हमेशा क्लेश बना रहता है और यही क्लेश एक दिन आदमी का जीवन तबाह कर देता है तो आप सभी इस नशे रूपी जाल से बाहर निकलकर एक सामान्य जीवन व्यतीत करें और अच्छे से रहे।
इस बीच जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक गरियाबंद उपस्थित रहे।