धर्मेंद्र यादव . धमतरी। CG NEWS : जिले में नगरी ब्लॉक के मरीज व घायलों को पिछले एक माह से भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। नगरी सिविल अस्पताल में 2 संजीवनी 108 एम्बुलेंस दिया गया है। लेकिन कंपनी ने एक एम्बुलेंस को पिछले एक माह से खड़ा कर दिया है। इतने बड़े ब्लॉक में सिर्फ एक ही एम्बुलेंस से काम चलाया जा रहा है। खामियाजा मरीज और घायलों को भुगतना पड़ रहा है। सीधे तौर पर कंपनी मरीज और घायलों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा है। संजीवनी एक्सप्रेस 108 कंपनी की मनमानी आदिवासी वनांचल क्षेत्र में भारी पड़ता नजर आ रहा है। समय पर 108 की सुविधा नहीं मिलने से लोगों को निजी वाहनों से मोटी रकम देकर जिला अस्पताल जाना मजबूरी बन गया है।