भानुप्रतापपुर। CG NEWS : सशस्त्र सीमा बल 33BN केवटी ने अंचल के गरीब गांव के लोगों के लिए एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया है। जिसमें उन्हें कल ट्रेन में बैठाकर भिलाई रायपुर ले जाया जाएगा और वहां उन्हें विभिन्न स्थानों पर घूमने का मौका दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत, सशस्त्र सीमा बल 33 बीएन केवटी ने अंचल के गरीब गांव के ग्रामीण जो कभी ट्रेन में सफर नहीं किए है। उन्हें कल ट्रेन में बैठाकर भिलाई रायपुर ले जाने का निर्णय लिया गया है। वहां उन्हें BSP प्लांट, चिड़िया घर, मंदिर और अन्य स्थानों पर घूमने ले जाया जाएगा जहां वे छत्तीसगढ़ की सुंदरता देख सकेंगे।आज का यह कार्यक्रम एक अनोखा उदाहरण है कि कैसे हम अपने समाज के गरीब और वंचित लोगों की मदद कर सकते हैं। सशस्त्र सीमा बल 33 BN केवटी के इस कार्यक्रम की जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम गरीब गांव के लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएगा।