मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। CG NEWS : जिला के मनेंद्रगढ़ के छिपछिपी गांव से एक मरीज खाट पर लेटाकर अस्पताल में लाया गया। दरअसल मरीज के परिजनों ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया पर 108 एम्बुलेंस नहीं मिलने पर मरीज को पिकअप में खाट में रखकर महिला मरीज को लाया गया। स्वास्थ्य विभाग की 108 की इस लापरवाही से सकते हैं।
जहां यह तस्वीर कोई पहली बार सामने नहीं आई है, इसके पहले भी नेवारीबहरा इलाके से इस तरह की तस्वीर सामने आ चुकी है । स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार ने 108 वाहन की सुविधा दी है पर समय पर नहीं मिलने से ग्रामीण अंचल के लोगो को पिकअप में खाट रखकर मरीज को लाना पड़ रहा है।
दरअसल दशमत बाई नामक महिला का गांव की नदी में बैलों की लड़ाई में पैर फैक्चर हो गया। परिजन 108 में संपर्क किये पर कहा गया गाड़ी बैकुण्ठपुर जा रही है अभी नहीं आ पाएगी। गाड़ी नहीं मिलने पर परिजन पहले नदी से आहत महिला को खाट में लेकर घर तक आये फिर गांव की एक पिकअप में खाट को रखकर बीस किलोमीटर अस्पताल लाये। समस्या यहाँ भी कम नही हुई यहां वार्ड बाय तक नहीं मिला और परिजन खुद खाट को लेकर अंदर तक गए। तब जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का इलाज शुरू हो सका।