रायपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक होगी। यह बैठक दोपहर तीन बजे से मंत्रालय में होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने के बाद मुहर लगने की संभावना है। बताया जा रहा है कि बैठक में धान खरीदी की व्यवस्था को लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा पंचायत और निकाय चुनाव को एक साथ कराने के विषय में भी चर्चा होगी।