जशपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में समाज की ओर लगाए गए भारी-भरकम दंड (जुर्माना) से आहत एक युवक ने आत्महत्या कर ली। युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट भी किया है, जिसमें उसने रकम वापसी की गुहार लगाई थी। कोई सुनवाई नहीं होने के बाद युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मृतक के परिजनों के मुताबिक श्रवण कुमार शुक्रवार से लापता था, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की थी। परिजनों के साथ पुलिस लगातार श्रवण की पतासाजी में जुटी हुई थी। इस बीच, आज जंगल में उसकी लाश पेड़ पर फंदे से लटकती हुई मिली। परिजनों के अनुसार इस जुर्माने की वापसी के लिए युवक ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली। इस कारण उसकी मानसिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी।
पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।