भानुप्रतापपुर। CG NEWS : सर्व पिछड़ा वर्ग समाज ने आज एक अनोखा कार्य किया है। दरअसल भानुप्रतापपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम केवटी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की संचालिका एक महिला है जिनका नाम ज्योति शोरी है। उस महिला द्वारा एक अनोखा कार्य किया जा रहा है। महिला स्वयं के खर्च से 17 गरीब बच्चों को पढ़ाती, लिखाती और खिलाती है। इस बात की जानकारी सर्व पिछड़ा वर्ग समाज को मिली तो समाज के जितेंद्र जायसवाल ने बच्चों के लिए स्वेटर लिए और समाज के सदस्यों के द्वारा उस स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरण करवाए। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने कहा कि हमारा उद्देश्य गरीब बच्चों की मदद करना और उन्हें शिक्षा प्रदान करना है। हमें उम्मीद है कि यह छोटा सा प्रयास गरीब बच्चों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाएगा। इस स्कूल की संचालिका ने कहा कि मैं गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए यह स्कूल चला रही हूं। मुझे खुशी है कि सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के सदस्यों ने मेरे इस प्रयास में मदद की है। इस कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग समाज के माथेश्वर जैन, अजय साहु ,अरविंद जैन, ज्वाला जैन, नरोत्तम सिंह चौहान, दिपक गजेन्द्र, हरेश चक्रधारी, गजानंद डड़सेना,राजु श्रीवास,अवध डड़सेना, ग्राम केंवटी के उपसरपंच रोहित केमरो, मनोज रावटे,थकेश साहु, योगेश सोनवानी,सहदेव सोनवानी, सुदामा यादव, दयालु उयके सहित समाज के अन्य लोगों ने भाग लिया और गरीब बच्चों को स्वेटर बांटे। यह एक अनोखा कार्य था जिसने गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान ला दी।