रायपुर। GRAND NEWS : अल्ट्राट्रेक बैकुंठ सीमेंट वर्क्स बैकुंठ द्वारा ग्राम कुंदरू व ग्राम बहेसर में निःशुल्क कैंसर जागरूकता एवं स्वास्थ्य जाच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमेगावों की किशोरियों एवं महिलाओ तथा पुरुष वर्ग बढ़ चढ़ कर उत्साह के साथ हिस्सा लिया । इस स्वास्थ्य जाच शिविर मे ग्राम- कुंदरु में 146 लोग समलित हुए, वहीँ ग्राम- बहेसर में 191 लोगों का स्वास्थ्य जाच हुआ। स्वास्थ्य जाच के साथ साथ उन्हे उचित निःशुल्क दावाइया भी वितरित की गई।
इस शिविर का आयोजन अल्ट्राट्रेक सीमेंट, बैकुंठ और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तिल्दा के सम्पुर्ण तत्वाधान मे सम्पन्न हुआ, इस स्वास्थ्य जाच शिविर में डॉक्टर रीना परिहर द्वारा किशोरियो और महिलाओ को स्तन कैंसर, बच्चेदानी में होंने वाले कैंसर के बारे में सम्पुर्ण जागरूकता प्रदान की गई जिसमे महिलाओ और किशोरियो ने भरपूर उत्साह दिखा।
अल्ट्रा टेक सीमेंट बैकुंठ के सी एस आर विभाग के मती सोनाली गवारगुर ने कहा की कैंसर एक गंभीर बीमारी है। हर साल दुनियाभर की लाखों महिलाएं कैंसर का शिकार होती हैं। यह एक जानलेवा रोग है। यदि, समय रहते इसकी पहचान कर ली जाए, तो कैंसर का इलाज किया जा सकता है। इसके शुरुआती दौर में सामान्य रूप से कोई लक्षण महसूस नहीं होते हैं। डॉक्टर के अनुसार ज्यादातर महिलाओं व पुरुषों को कैंसर की जानकारी न होने के चलते यह रोग तेजी से बढ़ रहा है। यदि, समय रहते कैंसर के संभावित लक्षणों को नजरअंदाज न किया जाए, तो हर वर्ष लाखों लोगोंं को इस रोग से बचाया जा सकता है इस शिविर में मेडिकल टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिल्दा नेवरा के सम्पुर्ण सहयोग से एवं मितंनिन, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़ कर सहयोग किया कार्यक्रम का आयोजन अल्ट्राट्रेक सीमेंट, बैकुंठ के सी एस आर विभाग के मती सोनाली गवारगुर, एवं उनकी टीम से दीपेंद्र कुमार मिश्रा, छत्तन दास लहरें, मुन्ना लाल बर्मन द्वारा आयोजित किया गया।