जगदलपुर। बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित विवेकानंद स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आनंद मेला एवं वार्षिक खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
स्वामी विवेकानंद स्कूल के प्राचार्य मनीषा खत्री ने बताया कि स्वामी विवेकानंद स्कूल परिसर में आज सोमवार को प्रातः वार्षिक खेल पुरस्कार वितरण समारोह के पश्चात 12:00 बजे से आनंद मेला का आयोजन किया गया था, आज के आनन्द मेला का आयोजन में स्कूल के बच्चों के द्वारा अनेक दुकान लगाए गए थे, जिसमें स्कूल के छात्रों के अलावा आनंद मेला में पधारे अतिथियों सहित छात्रों के परिजनों ने स्वादिष्ट पकवानों का जमकर लुफ्त उठाए,आनंद मेलें का निरीक्षण करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने बच्चों के प्रतिभा का सराहना किया, उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद आत्मानंद शाला समिति अध्यक्ष, शिक्षक, छात्र एवं स्टॉफ मौजूद रहे।