भोपाल। MP NEWS : मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने पद संभालने के बाद आज पहली प्रेस कांफ्रेंस की। नए डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा कि पुलिस के लिए अनुशासन और कानून का पालन प्राथमिकता है। आगामी सिंहस्थ के लिए पुलिस की मजबूत तैयारी है। साइबर अपराध चुनौती, जनता को जागरूक करना और पुलिस को इसके लिए तैयार करना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करना, जनता की सुनवाई हो, शिकायतों पर पुलिस स्टेशन में त्वरित कार्रवाई हो, ट्रैफिक सुधार इन मुद्दों पर एक एमपी पुलिस अब काम करेगी । कैलाश मकवाना का मानना है की वे आज अलग-अलग विभागों का रिव्यू ले कर एमपी पुलिस को और अच्छा बनाएंगें |