विक्रांत मैसी ने संन्यास ले लिया है. अब वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं. अब विक्रांत फिल्में नहीं करेंगे. चौंकाने वाली बात है. लेकिन सभी जगह यही चल रहा है. 37 साल में कई एक्टर्स का करियर शुरू होता है और विक्रांत अलविदा कह रहे हैं. बात हजम नहीं होती? ऐसा क्यों है?
read more: Bollywood NEWS : ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म रिलीज होने से पहले मिल रही एक्टर को धमकी
विक्रांत ने 2 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा. इसके बाद से ही लोग कहने लगे कि वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं. अब वो फिल्में नहीं करेंगे. पहले पोस्ट देख लेते हैं, उसके बाद आगे का मामला समझेंगे. उन्होंने लिखा, पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं. आप सभी के सपोर्ट के लिए तहेदिल से धन्यवाद. लेकिन, मैं जैसे-जैसे आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि एक पति, पिता, बेटे और एक एक्टर के रूप में यही वक्त है फिर से संभलने और वापस जाने का. साल 2025 में आपसे आखिरी बार मिलूंगा, जब तक सही समय नहीं आता. दो आखिरी फिल्में और अनगिनत यादें, सभी के लिए धन्यवाद हमेशा आभारी रहूंगा.
एक्टिंग छोड़ना एक पब्लिसिटी स्टंट है?
क्या विक्रांत मैसी का एक्टिंग छोड़ना उनका एक पब्लिसिटी स्टंट है? काहे कि लोगों का कहना है कि पिछले एक-दो महीनों से वो जो कुछ भी कर रहे हैं, वो सब एक स्टन्ट ही है. संभव है कि विक्रांत की इंस्टाग्राम पोस्ट लोगों का ध्यान खींचने के लिए की गई हो. वो चाहते हों, लोग उनके बारे में और ज्यादा बात करें. उनको और ज्यादा फेम मिले. लेकिन उनकी पोस्ट यदि आप ध्यान से पढ़ेंगे, तो इसमें उन्होंने कहीं पर भी एक्टिंग से रिटायर होने की बात की ही नहीं है. बेमतलब में सभी जगह उनके संन्यास के ढोल पीटे जा रहे हैं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वो 2025 में आखिरी बार फिल्मों में दिखेंगे, जब तक सही समय नहीं आता है. अब यहां पर जब तक सही समय नहीं आता, इस बात पर गौर करने जैसा है. अब ये सही समय दो साल बाद आ सकता है, एक साल बाद भी आ सकता है. जैसा भी होगा, ये विक्रांत पर निर्भर करेगा. कुलमिलाकर वो सिर्फ ब्रेक ले रहे हैं. वो रिटायर नहीं हो रहे हैं