फ़िरोज़ाबाद | BIG BREAKING: सिरसागंज में देर शांम सिरसागंज मदनपुर मार्ग पर दो बाईकों की भिडंत आपस में हो गयी। जिसमें बाईक के टकराने से असंतुलित हुऐ युवक सड़क पर गिर पड़े जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गये । इस हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गयी। जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया.
घटना सोमवार की शांम करीब 8 बजे की है। हैवतपुर निवासी आकाश उर्फ सुशील कुमार गुप्ता पुत्र रामनिवास गुप्ता 30 वर्ष और संतोष पुत्र सोनेलाल 35 वर्ष अपनी बाईक एक कार्यक्रम में दावत खाकर से मदनपुर की ओर से सिरसागंज अपने घर लौट रहे थे।
वहीं मदनपुर चौराहे पर सामने से आ रहे एक बाईक सवार सुमित पुत्र रामसेवक की बाईक आपस में टकरा गयी । दोनों बाईकों की भिडंत इतनी भयानक थी कि आकाश और संतोष गम्भीर रूप से जख्मी होकर सडक पर गिर पडे वहीं आस पास के लोगों ने जब दुर्घटना को देखा तो इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को ईलाज के लिये सिरसागंज सामुदायिक केन्द्र लेकर पहुंची जहां डाक्टरों ने आकाश और संतोष को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घायल सुमित को ईलाज के लिये जिला अस्पताल रैफर कर दिया।