कोरबा। CG CRIME NEWS : जिले के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में रामू गैरेज के सामने एक युवक पर प्राण घातक हमला किए जाने और बाद में उसकी मौत के मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के साथ हत्या के आरोपी विकास काटे को गिरफ्तार किया है। पुराने विवाद पर रंजिश रखने के साथ आरोपी के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई है। इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने साइबर सेल और डाग स्क्वाड की मदद ली। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
नवंबर को कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र अंतर्गत रामू गैरेज के सामने नाली में केनापाली डबरा के रहने वाले खेमलाल बंजारे नामक व्यक्ति को लहू लुहान हालत में पाया गया था और उस दौरान कुछ लोगों ने मान लिया था कि उसकी मौत हो गई है। सूचना पर सीएसईबी पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया और खेमलाल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां 28 नवंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएसईबी चौकी पुलिस ने इस मामले में मर्ग और अपराध दर्ज करने के साथ जांच पड़ताल जारी रखी। पुलिस ने इस सिलसिले में 19 वर्षीय कबाड़ बीनने वाले विकास काटे ग़ैरवा घाट निवासी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में मीडिया को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के साथ मृतक की पहले कई बार बहसबाजी हुई थी। घटना दिवस को आरोपी ने पीड़ित पर हमला किया और फिर कमोड सीट का इस्तेमाल कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। उसके विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। खेमलाल बंजारे की हत्या किसने और किस कारण से की है इस गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण रहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले को सुलझाने के लिए काफी कोशिश की गई सीएसईबी चौकी पुलिस के साथ-साथ डाक स्क्वाड, फॉरेंसिक टीम और साइबर सेल ने काम किया।
आरोपी विकास को गिरफ्तार करने के बाद मीडिया के सामने पेश किया गया। बताया गया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई जहां से अगला आदेश मिलने पर उसे जेल भेज दिया गया।