रिपोर्टर रविन्द्र विदानी, महासमुंद। CG NEWS : महासमुंद जिले के तेंदुकोना में सत्र 2018 में बुढ़ान शाह नवीन कालेज की स्थापना किया गया था। नए कॉलेज को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तेंदुकोना बिल्डिंग में लगाया जा रहा। नवीन कालेज खुलने के 6 साल बीत जाने के बाद भी इस कालेज के बिल्डिंग का निर्माण नहीं किया जा सका है। कॉलेज बिल्डिंग नहीं होने की वजह कॉलेज सुबह पाली में लगाया जाता है। जिसके कारण बच्चों को कालेज में पढ़ाई के लिए कम समय मिल रहा है। बता दें कि सत्र 2018 में उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा कॉलेज खोला तो गया है। लेकिन कॉलेज की बुनियादी सुविधा अब तक नहीं पूरा किया जा सका है। कालेज में शिक्षकों एवं स्टाफ की कमी के साथ – साथ लाइब्रेरी एवं लेबोटरी की कमियां सहित कॉलेज बिल्डिंग की कमी है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उच्च शिक्षा विभाग तेंदुकोना में कॉलेज खोल कर भूल गए है। गौरतलब है कि बुढ़ान शाह नवीन कालेज के लिए तेंदुकोना में 15 एकड़ की भूमि आबंटित कर लिया गया है। वही शासन से 4 करोड़ 65 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति भी हो गया है लेकिन अब तक कॉलेज बिल्डिंग का निर्माण शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि की जनभागीदारी समिति के पूर्व सदस्यों एवं कॉलेज प्रबंधन के द्वारा लगातार जनप्रतिनिधियों एवं उच्च शिक्षा विभाग को कालेज बिल्डिंग निर्माण के लिए लगातार पत्र व्यवहार कर अवगत कराया गया था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते आज तक बुढ़ान शाह नवीन कालेज बिल्डिंग तेंदुकोना का निर्माण नहीं हो पाया है ।