बिलासपुर। CG NEWS : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां पचपेढ़ी थाना क्षेत्र के जोन्धरा बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन की ठोकर पैदल जा रहे युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। सुचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
आपको बता दे बस स्टैंड के पास रहने वाले 46 वर्षीय विजय चंदेल जो पैदल पंचायत की ओर जा रहा था, जिसे तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया और फरार हो गया इस हादसे से विजय बुरी तरह से घायल हो गया और उसने अपना दम तोड़ दिया। परिजनों और ग्राम वासियों ने मस्तूरी–लवन मार्ग पर चक्का जाम कर दिया, पुलिस बल मौके पर पहुंची और सभी को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म किया गया। और वहीं सरपंच द्वारा 25 हजार की सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी गई। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।