सिंगरौली.कनार्टक के हसन में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक आईपीएस अधिकारी की जान चली गई. एमपी के सिंगरौली जिले के देवसर SDM के अखिलेश सिंह के बेटे IPS हर्षवर्धन सिंह सड़क हादसे का शिकार हो गए. कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के अधिकारी हर्षवर्धन सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से मैसूर से हासन जा रहे थे. इसी दौरान हासन से करीब 10 किलोमीटर दूर किट्टाने के पास उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. हर्षवर्धन ने हाल ही में मैसूर स्थित कर्नाटक पुलिस अकादमी (केपीए) में अपना 4 हफ्ते का प्रशिक्षण पूरा किया था. फिर वे हसन में सहायक पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी पहली नियुक्ति लेने के लिए जा रहे थे.
read more: MP NEWS: सनातन संस्कृति के लिए आचार्य शंकर का अद्वितीय योगदान है: सीएम डॉ मोहन यादव
आईपीएस हर्षवर्धन सिंह मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे। सहरसा जिले के फतेपुर गांव में उनका पैतृक निवास है । हर्षवर्धन सिंह दो भाई हैं। हर्षवर्धन बड़े थे। छोटे भाई का नाम आदित्य वर्धन सिंह है। पिता की पोस्टिंग एमपी में है इसलिए माता-पिता सिंगरौली में रहते थे।
वहीं, आईपीएस हर्षवर्धन सिंह के छोटे भाई आदित्य वर्धन सिंह ने भी आईआईटी से बीटेक किया है। बीटेक करने के बाद वह दिल्ली में हैं। दिल्ली में ही रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं। भाई के निधन की खबर मिलने के बाद वह भी कर्नाटक के लिए रवाना हो गए हैं।