उत्तर प्रदेश। Sambhal News: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के प्रस्तावित संभल दौरे को लेकर संभल DM ने पड़ोसी जिलों बुलंदशहर, अमरोहा, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अफसरों को पत्र लिखकर राहुल गांधी को अपने जिलों की सीमा पर रोकने का अनुरोध किया है। संभल DM ने कहा कि जिले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 लागू होने के कारण बाहर से किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इन सबके बीच, राहुल गांधी ने 4 दिसंबर को संभल का दौरा करने का ऐलान किया है।
संभल हिंसा के बाद लगाए गए थे प्रतिबंध
दरअसल, कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भड़क उठी थी। इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे, जिनमें पुलिसकर्मी भी शामिल थे। हिंसा के बाद से जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति नाजुक हो गई थी। इसी कारण, डीएम ने किसी भी बाहरी व्यक्ति को जिले में प्रवेश करने से रोकने के आदेश दिए थे।