गरियाबंद- आज विश्व दिव्यांग दिवस पर जिला स्तरीय खेलकूद एवं साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया ग़या, वही पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि गफ्फार मेमन अध्यक्ष नगर पालिका गरियाबंद थे.कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र सोनटेके ने कीया
दिव्यांगजन आज देश और प्रदेश में विभिन्न कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं- गफ्फू मेमन
गरियाबंद के हाईस्कूल के मैदान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा की य़ह बहुत ही सराहनीय पहल है कि इस तरह का आयोजन जिला स्तर पर हो रहा है इस तरह आयोजन से सबको एक प्रेरणा मिलेगी. श्री मेमन ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में दिव्यांगजन भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। दिव्यांग जनों को समाज के लोगों का भरपूर प्यार और प्रोत्साहन मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन आज देश और प्रदेश में विभिन्न कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।राज्य में दिव्यांग जनों के कल्याणार्थ एवं पुनर्वास हेतु विभिन्न योजनाएं तथा कार्यक्रम संचालित हैं, जिसमें से सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत पेंशन योजनाएं कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय, मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरण, छात्रवृत्ति सहित अन्य योजना का लाभ सभी दिव्यांगजनों को मिल रहा है। प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण तथा हित में बेहतर कार्य कर रही है हम आगे भी आपके हितों के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
उपाध्यक्ष सोनटेके ने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी सराहना की. जिला शिक्षा अधिकारी आनन्द कुमार सारस्वत ने इस आयोजन के बारे मे जानकरी दी.
प्रतियोगिता मे छुरा, देव भोग,, मैनपुर, गरियाबंद एवं फिंगेश्वर ब्लाक से प्रतिभागियों ने दौड़, मटका फोड़, चित्रकला, मेहंदी, कुर्सी दौड़, रंगोली, संस्कृतिक कार्यक्रम मे प्रस्तुति दी. प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रीता यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.कार्यकम का संचालन गिरीश शर्मा में किए
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार सारस्वत, जिला मिशन समन्वयक के नायक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी गजेंद्र ध्रुव, योगेश पटेल, तेजश शर्मा, संजीव साहू, नितिन बखारिया, गिरीश शर्मा, दानवीर साहू, लोकेश ध्रुव, नीलेश देवांगन, देवेन्द्र बाजारी, महेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे.