बैतूल | Big Breaking : जिले के नेशनल हाइवे पर बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया। सीएम राइज़ स्कूल जा रहे तीन छात्रों की बाइक को रांग साइड से आ रहे एक मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्र अर्पित साहू की जांघ की हड्डी टूट गई, जिसे गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है। अन्य दो छात्रों को मामूली चोटें आई हैं।
घटना के बाद मैजिक वाहन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। एसडीएम और सीएमएचओ ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर छात्रों का हालचाल लिया।
हादसे से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।