रायगढ़ | Big Breaking : जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम संबलपुरी के पास रेलवे पटरी पर एक युवक का शव मिला हैं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया हैं. भरी संख्या में लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई है,
घटन की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जाँच कर रही हैं, अनुमान लगाया जा रहा हैं की ये हत्या हो सकती है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। मौके पर पुलिस के साथ डॉग स्क्वॉड की टीम भी मौजूद, हर एंगल से पुलिस कर रही जांच।