रायपुर | Big Breaking : राजधानी के एयरपोर्ट रोड स्थित फुंडहर चौक पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। पहले एक कार और ऑटो की टक्कर हुई, जिससे ऑटो सड़क पर पलट गया। तभी तेज़ रफ्तार में आ रही एक स्कूटी ऑटो से टकरा गई। स्कूटी पर तीन लोग सवार थे, जो हादसे में बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन 20 मिनट तक एंबुलेंस नहीं पहुंची। घायलों को पुलिस की गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया गया।
फिलहाल, घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।