डेस्क। BREAKING NEWS : बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया है। देवेंद्र फडणवीस के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद तय हो गया है कि वह ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बन रहे हैं। कोर कमेटी की बैठक में फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई गई। एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के तौर पर काम करेंगे। सुधीर मुनगंटीवार और चंद्रकांत पाटिल को प्रस्तावक बनाया गया है। वहीं आशीष शेलार और रविंद्र चव्हाण प्रस्ताव का अनुमोदन करेंगे।
इस निर्णय के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थकों विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। महायुति के नेता दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाएंगे. महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्य़क्रम आयोजित किया जाना है। इस कार्य़क्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
5 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण के लिए मुंबई का आजाद मैदान पूरी तरह तैयार हो गया है। शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए आजाद मैदान के साथ-साथ आसपास के इलाके में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें, इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के भी शामिल होने की संभावना है।
बता दें कि बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक बनकर आईं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अध्यक्षता की। विधायक दल की बैठक से बीजेपी के सभी विधायकों ने एक साथ कहा कि वे सभी देवेंद्र फडणवीस के साथ हैं।